ज्यादातर मामलों में सर्वाइकल कैंसर, कैंसर वायरस के सिकुड़ने से जुड़ा होता है जिसे ह्युमन पेपिलोमावायरस (एचपीवी) कहते हैं। जो एक सेक्स से फैलने वाला संक्रमण है। बडे़ पैमाने पर रोगप्रतिरोधक क्षमता सुनिश्चित करने से काफी हद तक कैंसर सर्वाइकल के फैलने की दर को कम किया जा सकता है। गार्डासिल 9 एक मंजूरी प्राप्त टीका है जो काफी असरदार भी है। यह एचपीवी वायरस के कई प्रकार के बहुत ही संक्रामक प्रकारों से बचाव में असरदार है। यह टीका पहली बार 2006 में बाजार में आया था तब से संक्रमण, जननांग के मस्सों और सर्वाइकल कैंसर के मामलों में बहुत कमी आई है। यह टीका वायरस से लंबे समय तक सुरक्षा देता है। आदर्श तरीका यह है कि टीका व्यक्ति के वायरस के सम्पर्क में आने से पहले या सेक्स करना शुरू करने से पहले दिया जाए। यह टीका योनि और वुल्वर के कैंसर, जननांग के मस्से, और गुदा के कैंसर के अलावा मुहँ, गले, सिर, और गर्दन के कैंसर से पुरुषों और महिलाओं दोनो को बचाता है। वायरस के सम्पर्क में आ जाने के बाद यह टीका बहुत ज्यादा असर नहीं कर पाता। इसीलिए एच पी वी वायरस की रोकथाम के लिए जरूरी है कि कम उम्र में ही टीकाकरण करवा लिया जाए। याद रखिए कि अगर एच पी वी संक्रमण पहले से हो चुका है तो टीकों से उसका इलाज नहीं किया जा सकता। किस उम्र में टीकाकरण करवाना चाहिए? • एच पी वी का टीकाकरण 9 से 45 वर्ष की उम्र के बीच करवाया जा सकता है। चिकित्सा विशेषज्ञों का मानना है कि 11 से 12 वर्ष के बच्चों को 6 माह के अंतर से दो बार टीका लगवाना चाहिए। 15 वर्ष से अधिक की उम्र वालों को छह माह के ही अंतर से तीन बार टीका लगवाना चाहिए। • बच्चों के डॉक्टर से टीकाकरण के फायदों के बारे में बात करें और आपके बच्चे को यह टीका लगवाने के बारे में सलाह करें। • आपकी उम्र जो भी हो अपने डॉक्टर से एच पी वी वायरस से बचाव के लिए टीकाकरण के लिए सलाह करें। कुछ मामलों में इस वायरस के कारण अलग अलग तरह का कैंसर हो सकता है। • एच पी वी वायरस से बचाव के लिए सभी लिंग के लोगों का टीकाकरण किया जाता है। किसे टीकाकरण नहीं करवाना चाहिए • गर्भवती महिला, स्तनपान करवाने वाली माँ और वे सभी लोग जिन्हें खमीर और लेटेक्स जैसी एलर्जी है। • अपने डॉक्टर से टीके के तत्वों के बारे में बात करें और उनमें से किसी तत्व से आपको पहले कभी एलर्जी हुई हो तो पता करें। क्या हम अपने जीवन में कुछ समय बाद टीकाकरण करवा सकते हैं • हां, अगर आप सेक्स करते हैं तो आप शादी के बाद भी टीका लगवा सकते हैं। यदि आप को एक तरह का संक्रमण हो भी चुका है तो टीका आपको भविष्य में अन्य तरह के संक्रमण से बचा सकता है। यह टीका हम कहां लगवा सकते हैं • गार्डासिल 9 कैरियर कैंसर रिसर्च सेन्टर, भोपाल में लगवाया जा सकता है। फोनः • या फिर नजदीक के किसी भी अस्पताल में सम्पर्क करें। यह टीका खुद लगवाने से पहले या अपने बच्चों का टीकाकरण करवाने से पहले किसी अच्छे डॉक्टर से जरूर बात कर लें। टीकाकरण के कोई दुष्प्रभाव • दूसरे टीकों की तरह गार्डासिल 9 के भी दुष्प्रभाव हो सकते हैं। पर सभी मामलों में नहीं। • ज्यादातर दुष्प्रभाव मामूली होते हैं जैसे दर्द, लाल पड़ना, हाथ में जहां सुई लगी थी वहां सूजन होना। किशोर उम्र के बच्चों में बेहोशी और चक्कर आना आम है। कुछ मामलों में मिचली होने और उल्टी आने का भी पता लगा है।